श्री अंतरसिंह दरबार का तूफानी जनसंपर्क मिल रहा बुजुर्गों का आशीर्वाद
महूl ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे भारी उमंग और उत्साह के साथ अंतर सिंह दरबार के जन संपर्क को जन समर्थन और प्यार मिल रहा है की अनेकों बार खुशी से दरबार की आंखें भर आई
मानपुर क्षेत्र के कोलानी खेड़ा जुलवानिया शेरपुर नयापुरा मालीपुर दर्जनपुरा चैनपुरा आदि अनेक गांवों में दरबार का जनसंपर्क के दौरान जन समर्थन के साथ घर घर आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत से कार्यकर्ताओं को काफी बल मिल रहा है देर रात तक चलने वाला जनसंपर्क मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है ग्राम शेरपुर में केलो से तोला जाकर पुष्प वर्षा की गई दरबार को जगह-जगह बुजुर्गों का खूब आशीर्वाद भी मिल रहा है दरबार एक बात कर रहे हैं मेरे द्वारा सभी का किया जाता रहा है एवं सहयोग करूंगा मैं नहीं जनता चुनाव लड़ रही है l