♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कमल से परेशान हो गए अब पंजे का ही सहारा है,, मतदाता- शुक्ला के जनसंपर्क में लगने लगी भीड़

महू‌। पिछले 5 सालों से हम कमल से परेशान हो गए हैं। लगातार हमारी समस्याओं के समाधान के लिए हम भाजपा के नेताओं से कह रहे हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया अब परेशान हो गए हैं और 17 तारीख को पंजे को ही वोट देंगे।
यह कहना है ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का ।ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला को जन संपर्क के दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मतदाताओं ने उम्मीद जताई कि हम 5 सालों से हम समस्याओं से जूझ रहे हैं वो आपके विजयी होने के बाद दूर हो जाएगी ।ग्रामीण क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने कहा कि पिछले 5 सालों से हम कमल के फूल को भुगत रहे हैं उनके नेताओं को भुगत रहे हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने देंगे ।अब हमने मन बना लिया है कि अब हमारा आसरा कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजा ही है।
कांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला ने अपना जनसंपर्क अभियान चोरडिया से शुरू किया इसके बाद राम किशोर शुक्ला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भगोरा करौंदिया अंबाचंदन मेमदी चौरडिया दतोदा तलाईनाका सिमरोल आदि ग्राम पंचायत में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से विजय श्री का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला का जोरदार स्वागत किया अनेक स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं ने उनकी आरती उतारी तथा उम्मीद जताई है कि कांग्रेस के विजयी होने के बाद हमारे गांव की सूरत बदल जाएगी। राम किशोर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आपकी स्थानीय समस्याओं से आपको छुटकारा दिलवाऊंगा ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को में व्यक्तिगत रूप से लेकर उसे हल करवाऊंगा।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला को ग्राम भगोरा में केलों से तोला गया। महिलाओं ने राम किशोर शुक्ला का जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान रामकिशोर शुक्ला के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यदुनंदन पाटीदा,र मृणाल पेंत,विष्णु मालवीय , विजयेन्द्र सिंह चौहान, अजय धनावत, रवि आंजना, हरीश मुकाती हुकुम आंजना दिनेश भंडारी रमेश पटेल, देवेंद्र अग्रवाल विक्रम सिसोदिया, गोपाल आंजना ,लीलाधर पवार सरपंच रमेश, संतोष बुंदेड, कैलाश गोयल ,हरीश मुकाती ,हुकुम अंजना, सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला को जन संपर्क के दौरान मतदाताओं का भारी समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles