सिमरोल क्षेत्र मे रात तक चला अंतर सिंह दरबार का जनसंपर्क
महू l जनता जनार्दन के उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संघन जनसंपर्क किया जा रहा है मंगलवार को तलाई नाका, सिमरोल ,घोसी खेड़ा, चिकली, जोशी गुराडिया, शिवनगर ,गौकन्या, दतोदा, आदि गांव में जनसंपर्क देर रात तक समर्थकों के साथ चलता रहा जहां भी दरबार गए इस क्षेत्र में एक ही नारा “महू विधानसभा का प्यार है अंतर सिंह दरबार है” गूंजता रहा दरबार खुली जीप पर सवार होकर एवं घर-घर जाकर लोगों का अभिवादन किया और कहा कि आप लोगों का प्यार ही मेरी हिम्मत है मुझे अब जनता ही न्याय दिलाएगीग्रामीण क्षेत्र में घर-घर पुष्पमाला पहनाने के साथ आरती उतार कर दरबार का स्वागत किया गयाजनसंपर्क में दरबार के साथ क्षेत्रीय नेताओं के कार्यकर्ताओं की भीड़ थी गोरतलब है की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है और 25 वर्षों से क्षेत्र में लोगों से सतत संपर्क रहने के चलते दरबार के साथ आज भी मतदाताओं की सहानुभूति जनसंपर्क में देखी जा सकती है l