
कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला की रैली में उमड़ी भीड़
Election -2023
महू,l विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर शोर से शुरू हो गया है डॉ अंबेडकर नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला के समर्थन में कांग्रेस द्वारा शहर में विशाल रैली का आयोजन रखा गया
ड्रीमलैंड चौराहे से शुरू हुई रैली में कांग्रेस प्रत्याशी श्री शुक्ला खुली जीप पर सवार होकर शहर वासियों का आशीर्वाद लेने निकले जहां जगह-जगह मंचों से पुष्प वर्षा की जाकर समर्थकौ द्वारा माला पहना कर स्वागत किया शुक्ला के साथ पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, योगेश यादव, मृणाल पत, प्रदेश महासचिव शक्तिसिंह गोयल संजय शर्मा, पवन तिवारी अनेक नेता जनता का अभिवादन कर रहे थे l
महिलाओं का नेतृत्व महू गांव नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रेखा शुक्ला द्वारा किया जाकर आम जनता का अभिवादन किया जा रहा था वहीं शहर के नागरिको ने भी स्वागत किया
कांग्रेस की रैली 12 बजाकर 15 मिनट पर ड्रीमलैंड अग्रसेन चौराहा, महू से प्रारंभ हुई जो मैंन स्ट्रीट, कोतवाली चौक ,साघी स्ट्रीट, हरीफाटक, मोती चौक, मानक चौक, आदि महू के मुख्य चौराहे से होती हुई चोपड़ा वाटिका महू पहुंची
चोपड़ा वाटिका में पूजा अर्चना की जाकर कांग्रेस प्रत्याशी का केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मोहनलाल अग्रवाल, मुजीब कुरैशी ,कपिल सोलंकी, सुरेश खंडेलवाल, सुरेंद्र मावे वाला,सुंदरलाल पटेल ,विजय सोडाणी, शहर एवं ग्रामीण से सैकड़ो की संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे