
श्री शक्ति गोयल को बधाई देने पहुंचे कांग्रेस के नेता
POLITICS…. महू l प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्री शक्ति सिंह गोयल को महासचिव बनाए जाने पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक नेता बधाई देने पहुंचे l श्री गोयल के पिकडबर स्थित निवास पर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राम किशोर शुक्ला पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष मुजीब कुरैशी नगर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू खान कांग्रेस नेता विष्णु मालवीय राजकुमार बागड़ी मानपुर बंजारी चौपाटी हरसोला भगोरा गवली पलासिया सिमरोल आदि क्षेत्रों से आए नेताओं ने श्री गोयल का हारफूल से स्वागत किया झांसी गोयल के पिता पूर्व जनपद सदस्य श्री दिलीप सिंह गोयल व कृष्णा गोयल द्वारा आदर् सत्कार किया गया l