हरसोला गांव में फिल्मी स्टाइल में आईसर से लहसुन चोरी
महू l आजकल वाहनों से चोरी करने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है हरसोला गांव डंकन रोड चौराहे पर बल्ली पाटीदार की आईसर मंडी जाने के लिए खड़ी रहती है शुक्रवार रात्रि 11:00 आईसर में रखी लहसुन के 12 कट्टै फिल्मी स्टाइल में आई टवेरा से आए हाईटेक चोर भरकर तेजी से निकल गए गांव की कुछ जगह लगे कैमरे में सिल्वर कलर का वाहन दिखाई दे रहा है मामले में किशनगंज थाने में सूचना दी गई है लहसुन की कीमत ₹60 हजार बताई गई है जोकि अतुल सुले की थी इस तरह की वारदात से पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं पुलिस गस्त की पोल खोलती नजर आती है l