♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पिछड़ी बस्तियों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी,, शुक्ला

  • MHOW lकांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 7 के क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया ।जनसंपर्क के पूर्व शुक्ला ने बलदाऊ मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका। यहां पर शुक्ला का जोरदार स्वागत किया गया।
    वार्ड क्रमांक 7 के सारवान मोहल्ले में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला का उत्साह जोश के साथ कार्यकर्ताओं ,मतदाता में स्वागत किया।इस अवसर पर ऊंट नृत्य के साथ-साथ कागज और गुलाब की माला रामकिशोर शुक्ला को पहनाई गई।
    यहां पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए राम किशोर शुक्ल ने कहा कि महू पूज्यनीय डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली है और इसलिए जिस वर्ग से डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर आते हैं मैंने उस ।वर्ग की सेवा का संकल्प लिया है। इसीलिए यहां के मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर रहा हूं। गरीबों और वंचितों की सेवा मेरे जीवन का लक्ष्य है। महू की जनता का आशीर्वाद मिलने पर मैं पिछड़ी हुई बस्तियों और गरीब मोहल्ले के विकास को पहली प्राथमिकता दूंगा । इसीलिए वार्ड नंबर 7 से शहरी क्षेत्र के अपने जनसंपर्क अभियान को प्रारंभ कर रहा हूं। जनसंपर्क में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हेमंत पाल ,युवा नेता विजेंद्र सिंह चौहान ,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मृणाल पंत , पूर्व पार्षद पवन तिवारी, कपिल सोलंकी, हीरालाल प्रजापति,लतीफ खान,अकरम खान, संतोष कौशल कमल धानुक, जनपद सदस्य विक्रम सिसोदिया, संतोष बूंदेड लियाकत पठान, जगमोहन सोन, कमल चौधरी सरपंच पूर्व जनपद सदस्य कैलाश गोयल, पप्पू खान, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप दुबे, दिनेश दुबे, राजकुमार बागड़ी, नरेश जोशी रुपेश यादव, मुन्नालाल पहलवान, हरिराम जुलवानिया ,अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत गौहर और दिनेश राठौर ,देवेंद्र अग्रवाल, युवा नेता पवन मुकाती,भूपेंद्र जोशी आदि मौजूद थे।
    रामकुमार शुक्ला ने लाल जी की बस्ती सरवन मोहल्ला तथा शाहिद गांव में अपना जनसंपर्क कर मतदाताओं से विजयी आशीर्वाद लिया। इस जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था तथा सभी ने कहा कि पिछले 5 सालों में महू तहसील की काफी उपेक्षा की गई है लेकिन इस बार कांग्रेस को विजय बनाकर हम समुचित विकास कराएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles