पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी
MHOW lकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा धार महू के पूर्व सांसद श्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति संगठन उपाध्यक्ष राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुई है गौरतलब राजू खेड़ी टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे थे जहां कमलनाथ द्वारा उन्हें चर्चा का इस्तीफा नाम मंजूर करवा दिया था उसके बाद राजू खेड़ी को यह जिम्मेदारी दी गई है उन्हें प्रभारी नियुक्त करने पर अनेक नेताओं ने बधाई दिए राजू खेड़ी महू के कांग्रेस नेताओं एवं क्षेत्र से भली भाती परिचित है एवं जयेश के उम्मीदवार मैदान में आने के चलते राजू खेड़ी आदिवासी वोटो को साधने का प्रयास करेंगे क्योंकि वह खुद भी आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं l