श्री एकेडमी के छात्र तन्मय चौहान एवं अर्चिता चौहान को मांडव मैराथन एवं इन्फेंट्री मैराथन 5.0 में स्वर्णिम सफलता
ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी के छात्र तन्मय चौहान एवं अर्चिता चौहान ने स्वर्णिम व ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त की है। श्री अकादमी के दोनों ही विद्यार्थियों ने मांडव में आयोजित मांडू मैराथन में स्वर्णिम सफलता हासिल करते हुए₹3500 की राशि एवं मेडल प्राप्त किया विद्यार्थियों को धार कलेक्टर महोदय एस डी एम महोदय एवं चुनाव अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया इसी के साथ 29 अक्टूबर 2023 को महू में आयोजित इन्फेंट्री मैराथन 5.0 में श्री एकेडमी के अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की ।इसी में श्री एकेडमी के दोनो विद्यार्थी तन्मय एवं अर्चिता चौहान ने स्वर्णिम सफलता हासिल करते हुए 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में अपने उम्र वर्ग में स्वर्ण पदक एवम एक एक साइकिल जीती।दोनो विद्यार्थियों को सेना के बड़े अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया । तन्मय चौहान एवं अर्चिता चौहान की इस उपलब्धि पर बी आर सी श्री अनुराग भारद्वाज,बी ई ओ श्री माधवसिंह बामनिया ,संकुल प्राचार्या श्रीमती सुधा पटेल ,श्री एकेडमी की प्राचार्या हेमलता पाटीदार ,बाल महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल,मिश्रीलाल सुले ,कोच पृथ्वीराज चौहान,रोहित नायर ,सुदर्शन पाटीदार,ललितेश कुमार एवम संपूर्ण स्कूल स्टाफ ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।