
भाजपा उम्मीदवार उषा ठाकुर की नामांकन रैली – स्थानीय उम्मीदवार की मांग करने वाले नेता नदारद रहे
महू lभारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर ने आज अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया इस दौरान जिलेेेेेेेेे व प्रदेश से कोई बड़ा नेता नहीं आया पूर्व विधायक बागीी उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार की रैली की तर्ज पर निकाली गई रैली में दो दो चार पहियाा वाहनों पर सैकड़ो समर्थक चल रहे थे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता के साथ रैली पर उषा ठाकुर खुली जीप पर चल रही थी जीप पर पूर्व जस्टिस उमेशचंद महेश्वरी भारतीय जनता पार्टी महू के भाजपा नेता कंचन सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष रीता उपमन्यु जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय जिला पंचायत सदस्य दिनेश चौहान महेश यादव आदि अनेक लोग आम मतदाता का अभिवादन कर रहे थे शहर में जगह-जगह पुष्प माला से ठाकुर का स्वागत किया गया वही ड्रीमलैंड प्रारंभिक स्थल पर जेसीबी पुष्प वर्षा की गई रेली ड्रीमलैंड मेंन स्ट्रीट कोतवाली चौक साघी स्ट्रीट हरीफाटक मोती चौक मानक चौक आदि महू के मुख्य स्थान से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची जहां नामांकन ठाकुरद्वारा दिया गया रैली के पूर्व रैली निकलने वाली जगह पर भारतीय जनता पार्टी के झंडों से सजाया गया थाइस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष युवावर्ग भाजपा के नारे लगाती हुई चल रही थी
वही भारतीय जनता पार्टी के अनेकों नाराज कार्यकर्ता एवं नेता स्थाई उम्मीदवार की मांग करने वाले रैली में दिखाई नहीं दिए