श्री शुक्ला का आदिवासी क्षेत्र में सगन जनसंपर्क.
महू l डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राम किशोर शुक्ल का आदिवासी क्षेत्र में जनसंपर्क जारी है श्री शुक्ल ने रविवार को चौरल क्षेत्र के कालाकुंड बेका कुलथाना उमठ गवालू सुरतीपुरा सैंडल मंडल में सघन जनसंपर्क किया श्री शुक्ला का जगह-जगह स्वागत किया गया श्री शुक्ला ने आंचल में शिक्षा पेयजल आदि समस्याओं की बात कही उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हेमंत पाल रवीश जादम कांग्रेस नेता संजय शर्मा मामा राहुल पवार सुभाष पटवारी अजय वर्मा बंटी तिवारी आदि नेता थे l