भाजपा प्रत्याशी दीदी तो कांग्रेस प्रत्याशी भैयाजी के नाम से पहचाने जाते हैं
दिनेश राठौर संपादक. महू l विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद का चुनावी जनसंपर्क शुरू हो गया है डॉ अंबेडकर नगर से चुनाव मैदान में आए प्रत्याशी अपने नाम के साथ अलग पहचान भी रखते हैं l भाजपा की प्रत्याशी विधायक व मंत्री उषा ठाकुर पूरे प्रदेश भर में दीदी के नाम से पहचानी जाती है यहां तक की सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता भी उन्हें दीदी के नाम से ही संबोधित करते हैं बैनर पोस्टर हो या कार्यक्रम सभी जगह उषा ठाकुर कै नाम के साथ दीदी शब्द का उपयोग किया जाता है इंदौर निवासी उषा ठाकुर महू से दूसरी बार चुनावी मैदान में है पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार को 6700 से अधिक मतों से से हराया था स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा होने के बावजूद संगठन द्वारा दूसरी उषा ठाकुर को मैदान में उतारा गया है l वहीं दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला पहली बार चुनावी मैदान में है जिन्हें कमलनाथ कोटे से टिकट मिला है कॉलेज छात्र राजनीति से सफर करते हुए शुक्ला कांग्रेस से टिकट पाने में सफल हुए हैं श्री शुक्ला भैयाजी के नाम से पहचाने जाते हैं श्री शुक्ला के चुनाव मैदान में आते ही पुराने मित्रों की टोली मैदान में आ गई हे दोनों उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है पर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय प्रदेश स्तर के नेताओं के दौरे के चलते समीकरण बदलने के पूरे आसार है विधानसभा में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होगा l