श्री अंतर सिंह दरबार दिखाएंगे दम नामांकन रैली – 2000 दो पहिया 50 चार पहिया वाहनों का काफिला
महू l विधानसभा चुनाव 2020 में जहां डॉअंबेडकर नगर महू से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में इक्का-दुक्का समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर आए वही कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार एक बड़ी रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने जाएंगे इस दौरान दरबार के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक 2000 दो पहिया 50 चार पहिया वाहनों में सवार होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे मानपुर हसलपुर कमदपुर नावदा पांदा हरसोला दतोदा सिमरोल चोरल भगोरा बड़गोदा टीही भाटखेड़ी आदि क्षेत्रों से समर्थक आए हैं जिनके हाथों में पीले झंडा वह हाथ में तत्तियां है अनेक कार्यकर्ताओं ने चर्चा में बताया कि जिस तरह यहां पर आए हैं इस तरह चुनाव में भी काम करेंगे अब पीछे हटने वाले नहीं है l