
मानपुर का राजनीतिक घटनाक्रम सुबह पार्षद ने पार्टी बदली दोपहर को वापस पार्टी में आ गई
महू lराजनीति में नेताओं की कोई जात-पात नहीं होती कब पार्टी बदल देते कब वापसी कर लेते हैं ऐसा ही घटनाक्रम आज महू विधानसभा की नगर पंचायत मानपुर में हुआ जहां वार्ड क्रमांक 11 की कांग्रेस की महिला पार्षद नर्मदा प्रजापति ने कांग्रेस की ओर से रामकिशोर शुक्ला को टिकट देने के चलते विरोध स्वरूप सुबह क्षेत्र के भाजपा नेता सुभाष महोदय के संपर्क में आकर भाजपा में शामिल होने की बात कही श्री महोदय ने भाजपा की उम्मीदवार उषा ठाकुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राय बहादुर सिंह सुनील गहलोत मनोज पाटीदार को बुलाकर पार्षद के भाजपा में शामिल होने की घोषणा करवा कर फोटो सेशन करने के साथ सोशल मीडिया पर खबर भी जारी कर दी यह जानकारी जब कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार को लगी तो वह मानपुर पहुंचे और और अपने समर्थकों से संपर्क कर महिला पार्षद को पुनः कांग्रेस में ले आए और महिला पार्षद ने वीडियो जारी कर बयान भी दिया कि वे पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के साथ है तभी तो कहा जाता है राजनीति में सब जायज है l