श्री एकेडमी में नवरात्रि पर्व पर विधानसभा चुनाव में वोट अपील के साथ गरबा व रावण दहन का आयोजन
महू l ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी में नवरात्रि पर्व पर गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गया ।सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने सनातन संस्कृति के महापर्व नवरात्रि में सप्तम दिवस पर मां नवदुर्गा का पूजन कर गरबे के आयोजन में प्रतिभागिता करने के साथ ही सभी विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर वोट फॉर बेटर इंडिया की अपील भी की । गरबा आयोजन के पश्चात संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने विद्यार्थियों को नवरात्रि पर्व हम क्यों मनाते हैं।किस दिन कौन सी माता का पूजन किया जाता है तथा बताया की माता के नवरात्रि की नवदुर्गा के नाम शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी,चंद्रघंटा,कुष्मांडा,स्कंदमाता,कात्यायनी,कालरात्रि,महागौरी,सिद्धिदात्री है।तथा मां की महिमा एवं महत्व बताते हुए किस प्रकार प्रतिदिन हम अलग-अलग माता का पूजन करते हैं यह बताया। असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरे के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के द्वारा रावण का दहन करने की कथा विद्यार्थियों को सुनाई। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन नन्हे बालकों द्वारा किया गया।साथ ही सभी विद्यार्थियों को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी गरबा एवं डांडिया आयोजन में प्रतिभागिता की और मां की आराधना की।