
मंत्री उषा ठाकुर की राह नहीं है आसान…
महू lभारतीय जनता उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है महू क्षेत्र में पार्टी के 15 वरिष्ठ नेताओं ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी को दिया था इसमें मांग की गई थी कि इस बार भाजपा का स्थानिय प्रत्याशी हो पर बात ऊपर तक नहीं पहुंची व सूची जारी हो गई आपको बता दें ऐसा ही महू में भाजपा के इतिहास में पहले भी हो चुका है जब भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय भेरुलाल जी पाटीदार का विरोध हुआ था उसके बावजूद पार्टी द्वारा उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था नतीजा यह रहा कि भेरुलाल जी को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं विरोध के चलते हर का सामना करना पड़ा था और यही हवा मंत्री उषा ठाकुर के विरोध में खुलेआम चल पड़ी है क्योंकि भेरुलाल जी भी कुछ नेता है के अलावा अन्य नेताओं को तवज्जो नहीं देते थे यही हाल मंत्री ठाकुर का भी है विरोध करने वाले नेताओं को मालूम है कि अगर सहयोग किया तो सरकार आने पर फिर ठाकुर मंत्री बनेगी और उनकी नहीं चलेगी और इनमें से अधिकांश नेता ऐसे हैं जो राजनीति के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है और दरबार द्वारा विरोध किया जा रहा है इसके बावजूद शुक्ला की जमीनी पकड़ है और शुक्ला महू क्षेत्र के लिए कोई नया नाम नहीं है अभी चुनावी चरण का प्रचार शुरू होगा उसके बाद तस्वीर सामने आने लगेगी l…