महू विधानसभा -कांग्रेस के टिकट को लेकर दरबार द्वारा विरोध प्रदर्शन आज
महू l विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर विरोध जगह-जगह शुरू हो गया है जिले की महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा दिए गए टिकट वितरण को लेकर पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार मैदान में आ गए हैं यहां पर श्री राम किशोर शुक्ला को टिकट दिया गया है l शुक्ला कई वर्षों से भाजपा में थे और अचानक उनकी कांग्रेस में वापसी के बाद टिकट को लेकर संसई बना हुआ था और कांग्रेस की लिस्ट में शुक्ला को महू विधानसभा का उम्मीदवार बनते ही विरोध शुरू हो गया पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने खुला विरोध मोर्चा खोल दिया है इसको लेकर दरबार शनिवार सुबह 10:00 बजे चौराहे से रैली निकालकर विरोध जताएंगे रैली में ग्रामीण व सारी क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की पहुंचने की जानकारी मिली है दरबार में एक वीडियो जारी बयान दिया है कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा जो टिकट दिया गया है वह अनुचित है वहीं दूसरी ओर श्री शुक्ल ने शुक्रवार शाम काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ चुनावी जनसंपर्क की शुरुआत कर दी है l वहीं कांग्रेस में एक दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि कि कांग्रेस के टिकट मांगने वाले 15 उम्मीदवारों में श्री दरबार के अलावा किसी ने भी शुक्ला का विरोध नहीं किया जिसको लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म बना हुआ है वहीं दूसरी और भाजपा के 15 दिग्गज नेताओं ने भी स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर डाली है देखना है भाजपा उम्मीदवार कौन होगा l