♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महू में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे रामकिशोर शुक्ला

दिनेश राठौर महू l कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हुई इसमें महू विधानसभा से कांग्रेस की ओर से रामकिशोर शुक्ला पर भरोसा जताया गया है l पांच विधानसभा चुनाव के बाद अंतर सिंह दरबार की जगह रामकिशोर शुक्ला को उम्मीदवार बनाए जाने से विधानसभा के समीकरण बदल सकते हैं देर रात कांग्रेस की सूची आने के बाद शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्ला समर्थकों द्वारा आतिशबाजी की गई l श्री शुक्ला को टिकट मिलने के बाद यह तो कहा जा सकता है की राजनीति में सब जायज है वर्षों से कांग्रेस के झंडे बैनर उठाने वाले टिकट की आस में बैठे नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर गया l कॉलेज की राजनीति से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले श्री राम किशोर शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गिनती में गिने जाते थे श्री सुरेश पचौरी के समर्थक श्री शुक्ला टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गए थे पर विगत दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क के बाद पार्टी में आने के बाद ही टिकट दौड़ में शामिल हो गए थे l विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कई नाम चर्चा में आए पर अंततः दरबार की जगह शुक्ला को टिकट दिया गया शुक्ला का नाम राजनीतिक व विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए कोई नया नहीं है केवल पार्टी बदल गई है कांग्रेस के उम्मीदवार शुक्ला को भाजपा के पहले कांग्रेस के उन तमाम नेताओं से पटरी बैठना पड़ेगी जो वर्षों से कांग्रेस के लिए काम करते हुए टिकट के दावेदार होकर शुक्ला के विरोधी थे वही नगर परिषद क्षेत्र में जिन नेताओं को शुक्ला ने नगर पंचायत चुनाव में हरवाया था l श्री शुक्ला को टिकट मिलने के बाद अंतर सिंह दरबार खेमे में नाराजगी जग जाहिर है विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा है जिसमें दो नगर 173 गांव को मिलाकर बनाई गई पंचायत 80 ग्राम पंचायत एवं महू शहर को मिलाकर 40 किलोमीटर का पहाड़ी जंगल क्षेत्र मैं रहने वाले मतदाताओं का एरिया शामिल है विधानसभा में कुल 2 लाख 81000 मतदाता है इसमें इसमें नगर पंचायत महूगांव ग्राम पंचायत कोदरिया गुर्जरखेड़ा दतोदा हरसोला ऐसे क्षेत्र है जहां पर भाजपा को विधानसभा चुनाव में हमेशा बढ़त मिलती आई है और इस बार इन क्षेत्रों में समीकरण बदलेंगे इसका कारण भाजपा विधायक एवं मंत्री उषा ठाकुर द्वारा की गई भाजपा नेताओं की गई उपेक्षा व काम नहीं होना कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा l विधानसभा में पिछला चुनाव परिणाम 6700 वोटो का अंतर रहा था शुक्ला को उन भाजपा नेताओं का भी सहारा मिलेगा जो भाजपा पार्टी से नाराज होकर स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उसे समय की भीड़ शुक्ला का विधानसभा चुनाव भविष्य तय करेगी कि उनके साथ कितने कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता आते हैं श्री शुक्ला को कमलनाथ खेमे से टिकट मिला है तो यह सही है कि शुक्ला के समर्थन में कमलनाथ सहित अनेक वरिष्ठ नेता सभा लेंगे वहीं भाजपा की ओर से किसे टिकट दिया जाता है यह भी महत्वपूर्ण होगा चुनावी माहौल भोपाल से लेकर राजधानी दिल्ली तक डॉ अंबेडकर नगर महू का हमेशा सुर्खियों में रहता है अगर भाजपा की ओर से वर्तमान विधायक मंत्री उषा ठाकुर को मैदान में उतारा जाता है तो शुक्ला ने कड़ी टक्कर दे सकते हैं क्योंकि शुक्ला से ज्यादा विरोध ठाकुर का भाजपा में हे और यदि राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को टिकट मिलता है तो चुनाव भी मुकाबला घमासान होगा l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles