♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कांग्रेस के वचन पत्र में महू कि धरोहरो को शामिल किया,जानापाव व बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जन्मभूमी व आदिवासी सम्मान।

महू l मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वचन पत्र जारी किया गया है, वचनपत्र के अनुक्रमिका “आस्था और विश्वास “में महू में स्थित भगवान परशुराम कि जन्मभूमी जानापाव पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करेंगे तथा बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक बनायेंगे व विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बहाल कर उत्सव के रूप में मनायेंगे ।
भगवान श्री परशुराम जन्मभूमि सेवा संगठन महू के अध्यक्ष व किसान नेता संजय शर्मा मामा एडवोकेट ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने 9 अगस्त 2022 को महू आगमन पर भगवान परशुराम कि जन्मभूमी जानापाव पहुंचकर दर्शन पूजन किया था । पूजन व्यवस्था में संजय शर्मा मामा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उपस्थित भक्तगणो कि उपस्थिती में जानापाव को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करने बाबद पत्र भगवान श्री परशुराम जन्मभूमि सेवा संगठन व परशुराम महासभा कि ओर से माननीय कमलनाथ जी को सौंपा था। कमलनाथजी ने कांग्रेस सरकार बनने पर भक्तगणो कि भावना के अनुरूप भगवान परशुराम कि जन्मभूमि जानापाव को पवित्र तीर्थ घोषित करने का वचन कांग्रेस के वचन पत्र में दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा के 26 नवंबर संविधान दिवस 2022 महू आगमन पर भारत यात्री राहुल गांधीजी, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेजी व कमलनाथजी से संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर कि जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने कि मांग एडवोकेट साथीयो व कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से की थी,कांग्रेस के वचन पत्र में जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक बनाने का वचन शामिल किया गया है साथ ही विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश पुनः बहाल करने कि मांग भोपाल प्रवास पर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ संजय शर्मा मामा एडवोकेट ने कि थी वचन पत्र में शामिल कर आदिवासियो का सम्मान किया है। सभी तीनों प्रस्ताव वचन पत्र में शामिल करने पर महू विधानसभा कि समस्त जनता कि ओर से माननीय कमलनाथजी का आभार व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles