
किशनगंज पुलिस की वाहन चेकिंग मैं लिस्टेड बदमाश धराया पिस्टल जप्त
महू l विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी एवं थाना प्रभारी कुलदीप खत्री के निर्देशन में किशनगंज पुलिस थाने की चौपाटी चौकी पर सहायक उप निरीक्षक श्री सुरेश यादव द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक ने झड़प की तो पुलिस द्वारा तलाशी ली गई युवक से युवक से पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया पूछताछ में वह सागोर थाने के लिस्टेड बदमाश निकाला जिसका नाम दीपक रघुवंशी बताया गया है पुलिस करवाई में श्री यादव के अलावा सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह देवड़ा प्रधान आरक्षक रामेश्वर गुर्जर एवं आरक्षक श्री सुभाष का सहयोग रहा पुलिस द्वारा आरोपी पर 25 -27 आम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई l