कांग्रेस नेता सुंदर पटेल की महू से दावेदारी
महू l विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो गई है पर दावेदारों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है हर पार्टी में नित नए नाम मैदान में आ रहे हैं कांग्रेस की ओर से महू विधानसभा के लिए पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता सुंदर पटेल ने सशक्त दावेदारी जताई है श्री पटेल ने दावा किया है कि उनका नाम भी पैनल में जुड़ गया है l श्री पटेल तीन दशक से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है वह दो बार ग्राम पंचायत बडगोदा के सरपंच पद पर काबिज रहे वह क्षेत्र में किसानों के लिए कई तालाब वह अन्य सुविधाएं पंचायत के माध्यम से दिलवाई वर्षों से हेमा और बेरछा रेंज के किसानों की मुआवजे की लड़ाई लड़ रहे हैं कांग्रेस के अनेक संगठनों में पद पर काबिज रहे श्री सुंदर पटेल शहर व ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति से भली भाती वाकिफ है फिर भी देखना है कांग्रेस की ओर से कौन दिग्गज मैदान में आता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महू विधानसभा के लिए तीन नाम का पैनल दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के सामने पहुंच गया है पर पहली सूची में महू का नाम आने की संभावना ना के बराबर है l