सुरक्षित व सुगम यातायात की पहल के अंतर्गत ऑटो रिक्शा में नंबरिंग के स्टिकर लगाए गए
महू, lपुलिस अधीक्षक इंदौर जिला ग्रामीण श्री सुनील मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री रुपेश कुमार द्विवेदी द्वारा तथा एसडीओपी महू श्री दिलीप चौधरी यातायात प्रभारी सूबेदार श्री विनोद यादव तथा थाना प्रभारी महू उप निरीक्षक श्री दीपक राठौड़ के साथ मे चलने वाले ऑटो रिक्शा में 3 दिशाओं में स्टिकर लगाए गए
महू के निवासियों को सुरक्षित व सुगम यातायात देने के प्रयास में ऑटो रिक्शा में नंबरिंग दी गई है जिससे यह पहचान करना आसान हो कि ऑटो रिक्शा महु नगर का है या बाहर का जिससे कि यात्री सुरक्षित महसूस करें तथा आवश्यकता पड़ने पर ऑटो रिक्शा की पहचान आसानी से की जा सके।
सभी ऑटो रिक्शा चालकों को निर्देश दिए गए की यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित स्टैंड पर ही ऑटो रिक्शा खड़े करें तथा अपने समस्त दस्तावेज पूर्ण रखे। यदि ऑटो निर्धारित स्टैंड पर नहीं खड़े होते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी तथा उनके दस्तावेज भी जांच किये जाएंगे ।