हरसोला को मिला बाईपास मंत्री ठाकुर करेगी भूमि पूजन
महू l हरसोला गांव को बाईपास की सौगात मिली है जिसके चलते गांव में जाम लगने की स्थिति से निजात मिलेगी l निर्मित होने वाले नए सड़क मार्ग का भूमि पूजन प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा किया जाएगा भूमि पूजन का कार्यक्रम शाम 5:00 बजे ग्राम के तिरुपति तोलकाटा पेट्रोल पंप के पास रखा गया है लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाले इस मार्ग की लंबाई 16 किलोमीटर रहेगी जो की मेडिकैप्स कॉलेज से शुरू होकर सिमरोल रोड में मिलेगा इस पर 46 करोड़ की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है जिसमें लोगों की निजी जमीन भी जाने पर दिया जाने वाला मुआवजा भी शामिल है l मार्ग निर्माण होने से भारी वाहन गांव के बजाय सीधे निकल जाएंगे आने वाले समय में यह मार्ग बाईपास का काम करेगा यह मार्ग वर्तमान सड़क से चोडा होगा निर्माण कार्य मिश्रा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें