दतोदा में मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना पट्टा वितरण कार्यक्रम
महू l ग्राम पंचायत दतोदा
मैं कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत 363 ग्रामीण परिवारों को पत्तों का वितरण किया गया l
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कंचन सिंह चोहान जिला महामंत्री श्री सुनील तिवारी मंडल अध्यक्ष श्री सुनील गेहलोत ग्राम पंचायत दतोदा के सरपंच श्री पहलाद बाबरीवाल संयोजक श्री गिरधारी बाबरीवाल विधायक प्रतिनिधि श्री रूपेश जी वाघमारे वरिष्ठ नेता श्री रामकिशन केलवा मंडल महामंत्री श्री निलैश शर्मा श्री रामैशवर चंदेल श्री चेनसिंह चंदेल महिला मोर्चा जिला मंत्री मंजू खैर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ममता पंवार मंडल मंत्री संतोष डाबी युवा पंच आकाश राणवदिया ओर भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l