
गीता नगर के राजा का विसर्जन
-
हरसोला l गीता नगर मैं 10 दिवसीय भगवान श्री गणेश उत्सव का आयोजन रखा गया प्रतिदिन सुबह शाम आरती प्रसाद वितरण एवं अन्य कार्यक्रम भी रखे गए अनंत चौदस के दिन गीता नगर के राजा का विसर्जन दामपुरा पाला स्थित चंद्रभागा नदी पर विसर्जन किया गया आयोजन में 10 दिन आयोजन में गीता नगर के दुर्गेश डोडिया जीतू माली नागेश मोरी शैलेश सोलंकी
सुरेश परमार आदि का सहयोग रहा अगले वर्ष गणेश मूर्ति नागेश मोरी द्वारा दी जाएगी l