
निधि का पीएससी में सहायक आयुक्त के पद चयन.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार
देर रात राज्य सेवा परीक्षा- 2019 का फाइनल रिजल्ट
घोषित कर दिया है। 87 फीसदी पदों (मुख्य भाग
शामिल) पर चयन सूची जारी की गई है।
जिसमें महू तहसील के ग्राम बाई ग्राम की निधि पिता सुरेश जायसवाल ने अपनी मेहनत लगन से सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयनित होकर समाज और उनके परिवार का नाम रोशन किया।
निधि जायसवाल के पिता ग्राम बाई ग्राम के पूर्व सरपंच है।
निधि के चयन होने की खबर पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है यहां निधि के घर पर ग्रामीणों द्वारा आतिशबाजी करने के साथ मिठाई वितरण भी किया गया इसके पूर्व भी निधि पीएससी में चयनित होकर एसएलआर के पद पर पदस्थ थी।