जन आक्रोश यात्रा में महू से कार्यकर्ता शामिल हुए।
महू- इंदौर जिले मे निकल रही कांग्रेस कि जन आक्रोश यात्रा में महू विधानसभा क्षेत्र से संजय शर्मा मामा कार्यकारी जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस इंदौर के नेतृत्व में देपालपुर से बेटमा सभास्थल तक शामिल होकर यात्रा प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारीजी , संगठन प्रभारी कुलदीप इंदौराजी,जिला प्रभारी महेन्द्र जोशीजी का स्वागत किया इस अवसर पर महू से सुभाष पटवारी,सुनील यादव,रवि पटेल,अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष महू आमिल खान,कमल मूंदड़ा उपस्थित थें।