
महू में निलेश भगत की भजन संध्या का आयोजन
महू l शहर की बुट गली में गणेश उत्सव के तहत बाबा खाटू श्याम के कीर्तन का आयोजन रखा गया इसमें इंदौर से भजन गायिका राधिका अंबिका निमाड़ से श्याम लखेरा और महू से निलेश भगत ने भजनों की प्रस्तुतियां दी यूनिटी फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम देवरात्रि ढाई बजे तक चला इसमें शहर के सैकड़ो भक्त जनों ने बाबा के भजनों का आनंद उठाया इस दौरान भक्तों ने भी नृत्य किया l