
पीएम मोदी आज भोपाल में “कार्यकर्ता महाकुंभ से चुनावी शंखनाद ‘. महू क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे
महू l विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगेl जंबूडि. मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से आने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे वही प्रदेश में चल रही सरकार की जनदर्शन यात्राओं का औपचारिक समापन भी होगा प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे आएंगे वह 1:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे वही महू विधानसभा से भी सैकड़ो कार्यकर्ता रात्रि के समय रवाना हुए विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने बताया कि राष्ट्र नायक भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथि में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए महू से भी कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा जी ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ता रात्रि में भोपाल के लिए रवाना हुए विधायक प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेश यादव के साथ सैकड़ो वरिष्ठजन,युवा कार्यकर्ता भोपाल रवाना हुए जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच तुलसीराम बनारसी,केसर सिंह भूरिया,सरपंच राकेश ज़रमा,अजजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण ड़ावर,उपसरपंच आत्माराम वसुनिया,धारासिंह मकवाना,राजेश ड़ावर,दलसिंह पंच,राजाराम निनामा,श्रीराम दांगी,नम्बर पंच,बद्री भूरिया ,धनिया भाई,मिश्रीलाल गावड़,प्रकाश सिंगारे,मोती सिंह गीनावा,
धरमसिंह वसुनिया,विक्रम यादव,बंटी बारिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता भोपाल रवाना हुए l