रामायण सीरियल में राम का पात्र निभाने वाले फिल्म कलाकार अरुण गोविल 24 को महू में
महू l प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल रामायण में भगवान श्री राम का पात्र निभाने वाले फिल्म अभिनेता श्री अरुण गोविंल 24 सितंबर रविवार को महु आ रहे हैं l औरो महल रियल एस्टेट के डायरेक्टर श्री राकेश यादव एवं मुस्कान भारती ने बताया कि ओरो महल के राजा भगवान श्री गणेश की वंदना करने प्रसिद्ध सीरियल रामायण मैं भगवान राम का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अरुण गोविल 24 सितंबर रविवार को दोपहर 1:00 बजे आएंगे कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक चलेगा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वंदना कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है यह आयोजन बोरखेड़ी महू स्थित कॉलोनी में रखा गया है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें