♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधानसभा चुनाव- 2023 पिगडबर गांव के ही चार उम्मीदवार

दिनेश राठौर.                                                     महूl विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा का दौर शुरू हो गया है डॉ. अंबेडकर नगर महू विधानसभा में तहसील के एक ही गांव के 4 युवाओं ने विधानसभा चुनाव लड़ने की की ताल ठोक दी है जिसकी चर्चा शहर से लेकर राजधानी तक जारी है l तहसील की यह ग्राम पंचायत आज अमीर पंचायत में गिनी जाती है यहां से दोनों पार्टी के दो-दो युवा दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं खास बात यह है कि चारों युवानेता होनेेे के साथ एवं  एक ही बिरादरी के है जिसमें सत्ताधारी भाजपा की ओर से जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर वहीं कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोयल और विजेंद्र सिंह चौहान चारों दावेदारों के नाम महू विधानसभा से लेकर भोपाल तक चर्चा में है यह बात जग जाहिर है चारों दावेदार समय-समय पर अपना शक्ति प्रदर्शन करते आए हैं श्री दिनेश चौहान 1992 से ABVP से राiजनीति की शुरुआत करते हुए  जिला पंचायत वार्ड 9 से चुनााव जीतकर जिला पंचायत सदस्य बने एवं कृषि समिति के अध्यक्ष भी है विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नजदीकी एवंं अपने पिता वरिष्ठ भाजपा नेता कंचन चौहान केे सानिध्य में राजनीति में बने हुए हैं कावड़़ यात्रा वअन्य आयोजनों के द्वारा कार्यकर्ताओं की टीम भी तैयार कर रखी है वहीं दूसरेे दावेदार युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक माने जाते हैं यही कारण है कि श्री ठाकुर को बड़े आयोजनों मैं जगह मिलतीी है वही मुख्यमंत्री व अ नेताओ से श्री ठाकुर के सीधेे संपर्क होने के चलते कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम भी है l कांग्रेस की ओर से दावेदारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री शक्ति सिंह गोयल मिलन सरिता एवं व्यवहारिकता के चलते जिला एवं प्रदेश के साथ दिल्ली तक के नेताओं से सतत संपर्क बनाए हुए हैं श्री गोयल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से सीधे संबंध एवं उत्तर प्रदेश चुनाव मेंं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केे  साथ चुनाव प्रचार में सहप्रभारी होने के चलते  दावेदारी कर रहेे हैं एवं उनका नाम भी पैनल में शामिल  है श्री गोयल कांग्रेस  वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह गोयल के पुत्र है कांग्रेस के युवा नेता विजेंद्र सिंह   चौहान लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति करते आए हैं विधानसभा में परिवर्तन यात्रा निकालकर दावेदारी पेश की है वे भी समर्थकों के साथ आए दिन प्रदेश के नेताओं से संपर्क में लगे रहते हैं  एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को  विधानसभा से दावेदारी का आवेदन भी दे आए हैं सभी युवा उम्मीदवार दावेदारी के  चलते इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में लगे हैं एवं चारोंं उम्मीदवााार चुनाव लड़ने मैंंं सक्षम होकर तैयारी में जुटे हुए हैं युवा एवं स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा अगर जोड़ पकड़ता है तो दोनों पार्टी में इन्हीं चारों में से उम्मीदवार मैदान में आएंगे और आना भी चाहिए आज नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर चारों दावेदारों ने चर्चा में यह बात कही है …..

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles