इंदौर की सड़कों पर कल नहीं दौड़ेगी कार
मध्य प्रदेश के स्वच्छ शहर इंदौर में कल के दिन सड़कों पर एक भी कार नहीं चलेगी। दरअसल इसकी बड़ी वजह कल के दिन इंदौर में नो कार डे मनाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जनता से अपील की है कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए शहर में कल एक भी कार नहीं चलेगी इससे प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
इस स्थिति में इंदौर की सड़कों पर शहर के नागरिक कार चलते हुए नजर नहीं आएंगे इसके आलावा लोक परिवहन के साधन, बस, साइकल, बाइक का इस्तेमाल कर सकते है। अनुमान हैं की इस कल माय बाइक की संख्या बढ़ा दी जाएगी इस स्थिति को लेकर चर्चा की जा रही है इसके आलावा सार्वजनिक स्थलों पर नो कार डे के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। अगर ऐसा मध्य प्रदेश के हर शहर में महीने में एक बार होने लगे तो प्रदूषण काम होगा वही ईंधन की बचत भी होगी l