♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दिगम्बर जैन समाज पर्युषण महापर्व , विभिन्न कार्यक्रम हाेंगे

महू. lदिगम्बर जैन समाज के पर्युषण महापर्व मंगलवार 19 सितंबर से शुरू हाेंगे। महापर्व का समापन 30 सितंबर काे क्षमावाणी पर्व के साथ हाेगा। पर्व के दाैरान तीन चल समाराेह निकलेंगे। इसके साथ ही मंदिर मंे पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेंगे।
शहर के जैन गली स्थित बड़े मंदिरजी, सांघी स्ट्रीट स्थित अजमेरी मंदिरजी, तेरापंथी मंदिरजी, मेन स्ट्रीट स्थित चैत्यालयजी मंे पर्युषण पर्व काे लेकर मंडल विधान की रचना करने के साथ ही अनेक प्रकार की तैयारियां की जा रही है। महापर्व के दाैरान 24 सितंबर काे सुगंध दशमी पर्व, 28 सितंबर काे कलश चतुर्दशी पर्व व 30 सितंबर काे क्षमावणी पर्व पर दाेपहर मंे नगर में चल समाराेह निकाले जाएंगे।
यह अायाेजन हाेंगे : 19 सितंबर काे णमाेकार मंत्र पाठ व स्तुति पाठ प्रतियाेगिता सीमा जैन व नीलम जैन द्वारा। 20 सितंबर काे धार्मिक तंबाेला अारबालचंद परिवार द्वारा। 21 सितंबर काे भजन प्रतियाेगिता डाॅ. शाेभा जैन व रचना कासलीवाल द्वारा। 22 सितंबर अंताक्षरी प्रतिमयाेगिता पद्मा बज व सीमा जैन द्वारा। 23 सितंबर भक्ति नृत्य प्रतियाेगिता राकेश सुधा जैन द्वारा। 24 सितंबर दाेपहर 2 बजे मेहंदी, चित्रकला व मांडना प्रतियाेगिता व शाम काे नृत्य व भक्ति। 25 सितंबर काे प्रकाशचंद शाह परिवार द्वारा अायाेजित कार्यक्रम। 26 सितंबर सन्मति मंडल द्वारा धार्मिक अंताक्षरी प्रतियाेगिता। 27 सितंबर फैंसी ड्रेस प्रतियाेगिता सीमा जैन द्वारा। 28 सितंबर कलश चतुर्दशी पर्व। 29 सितंबर सम्मान समाराेह व पुरस्कार वितरण। 30 सितंबर क्षमावाणी पर्व व कार्यक्रम का समापन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles