जन आशीर्वाद यात्रा सभा स्थल क्षेत्र में लगे पोस्टर में मंत्री सुश्री ठाकुर का फोटो गायब
दिनेश राठौर महू l मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश भर में निकाली जा रही जनदर्शन यात्रा सभा स्थल क्षेत्र में ड्रीमलैंड परिसर में लगे कट आउट मैं मंत्री ऊषा ठाकुर का फोटो नहीं लगाने को लेकर शहर में चर्चा का दौर जारी है l मालवा परिसर के फ्रंट पर लगने वाले पोस्टर शहर में चर्चा का विषय हमेशा रहते हैं पर इस बार यह लगा कटआउट चुनाव के पूर्व एवं जनदर्शन यात्रा के दौरान सभा स्थल क्षेत्र में लगा है जहां पर सभा होगी जिसमें अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नविश शामिल होंगे यहां पर भाजपा के कार्यकर्ता संदीप पाटीदार द्वारा बड़ा विशाल कट आउट लगाया गया है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद कविता पाटीदार विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं भाजपा नेता संतोष पाटीदार का फोटो लगा है पर क्षेत्र के विधायक और मंत्री का फोटो गायब है यह बीजेपी में भी तेजी से पनप रही गुट बाजी बया करता है यह कट आउट मंत्री एवं विधायक का सीधा विरोध है यही स्थिति कांग्रेस में भी है यहां भी प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा 19 सितंबर से जनआक्रोश निकालने की बात कही गई है पर एक बाहरी नेता जीतू ठाकुर ने 15 सितंबर को ही रैली निकाल दी और पूर्व विधायक और अन्य नेताओं को भी कट आउट से गायब कर दिया l