
वर्षा से प्रभावित परिवारों को घर पहुंच कर मदद एवं हाल-चाल जाना
महू क्षेत्र में विगत दो दिनों में वर्षा से प्रभावित गरीब परिवारों के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिव शक्तिसिंह गोयल द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई जिसमे आज सुबह 9:30 बजे से पीट रोड, ज्ञानोदय स्कूल, हाट मैदान, खड़े हनुमान जी के पास झुग्गी बस्ती, चक्की वाले महादेव, आदि कई स्थानो पर प्रभावित लोगो को पंद्रह सौ भोजन पेकेट एवं बच्चों के लिए बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे बाटने की सेवा की साथ ही शाम तक भोजन की व्यवस्था रखी गई! सूचना मिलने पर जरूरत मंद को भोजन पहुंचाया जायेगा! इस सेवा कार्य मे राजकुमार बागड़ी -शहर कांग्रेस महामंत्री,नरेश जोशी- शहर सेवादल अध्यक्ष,संजय चौहान- सरपंच हरनियाखेड़ी ,ओम प्रकाश चौहान,मुन्ना पहलवान,
श्रीमती प्रेम चौहान,श्रीमती सजनी कलोसिया,श्रीमती अनुराधा अग्रवाल, , आकाश चौहान, विजय जिराती, गोपाल चौहान, अमित बघेल, जितेन ठाकुर, विनय जानवर आदि कांग्रेसियों उपस्थित रहे l