♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चोरल डेम लबालब- ओवरफ्लो चालू अब तक 38 इंच बारिश

इंदौर l क्षेत्र का एकमात्र चोरल नदी पर बना डेम शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के बाद लबालब हो गया इसके चलते वेस्टवेयर खोल दिया गया है चोरल डैम में भरपूर पानी आने के बाद किसानों के लिए भी खुशखबरी की नहर भी अच्छी तरह चलेगी गौरतला भाई की स्नेहा से सैकड़ो किसान गेहूं चने की फसल लेते हैं l मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के इंदौर में बारिश ने लोगों को आफत में डाल दिया, अति बारिश हो जाने से शहर जलमग्न हो गया। जानकारी के अनुसार शहर में आज सुबह 5:30 बजे तक मौसम विभाग के अनुसार पिछले 21 घंटों में 6.08 इंच की बरसात दर्ज की गई है। जिसके बाद अब शहर में कुल 96.6 सेमी (38.6 इंच) की बरसात हुई है।भारी बारिश के चलते शहर में पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज शनवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। वहीं लोगों से अपील की है कि पर्यटक स्थलों पर न जाए l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles