
कांग्रेस के दिवंगत नेता श्री जादव सिंह धनावत की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
महू l कांग्रेस के दिवंगत नेता श्री जादवसिंह धनावत की आज तृतीय पुण्यतिथि है श्री जुगनू सिंह धनावत ने बताया कि स्वर्गीय श्री धनावत की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर 16 सितंबर शनिवार को ग्राम में मीणा समाज की धर्मशाला पर सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम में समाज व कांग्रेस के नेता पुष्पांजलि कार्यक्रम मैं शामिल होंगे l गौर तलब है कि स्वर्गीय धनावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में स्थान रखते थे वह पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार के चार चुनाव तक संचालक रहे व अपनी कार्य कुशलता मिलनसरिता के चलते अलग ही पहचान रखते थे l