नासिक में निर्मित गणेश जी विराजेंगे काशी महाराज के निवास पर
महूl गणपती बाप्पा मोरिया ,मंगल मूर्ति मोरिया
दीवानगी ऐसी जो सर चढ़ कर बोले
प्रति वर्ष अनुसार पंडित कपिल शर्मा( काशी महाराज )के निवास पर होने वाले गणेश उत्सव की प्रतिमा महाराष्ट्र के नाशिक निवासी बालू शेठ के यहां पर काम करने वाले कलाकारों द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा महू आती हे ।।हर वर्ष कपिल महाराज खुद मूर्ति लेने जाते हे।
आज नाशिक से मूर्ति लेकर महाराज महू के लिए निकले है
महाराज के निवास पर दस दिन रहेगी गणेश उत्सव की धूम।
वैदिक अनुष्ठान, विशेष पूजन महाराज के साथ बनारस के विद्वान ब्रह्मण करेंगे गणेश जी विसर्जन अनंत चतुर्दशी पर नर्मदा तट पर होगे
मूर्ति की विशेषता ये है की मूर्ति मिट्टी, नारियल की जटा और घांस से निर्मित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें