हिंदी दिवस पर श्री एकेडमी कोदरिया में भाषण,कविता,निबंध एवं कहानी कथन का आयोजन
हिंदी दिवस के उपलक्ष में श्री एकेडमी कोदरिया में हिंदी दिवस पर भाषण,कविता, कहानी कथन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में प्रतिवर्षानुसार सभी विद्यार्थियों को हिंदी का महत्व समझाया गया और विश्व पटल पर हिंदी के महत्व को संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार,प्राचार्या हेमलता पाटीदार ने बताया कि प्रतिदिन हम शुद्ध हिंदी सुनकर,पढ़कर हमारे हिंदी भाषा के ज्ञान में वृद्धि कर सकते है। आयोजन मे प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर राजेश पाटीदार के निर्देशन मे छात्र संघ ने सभी शिक्षकों के साथ मिलकर किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विजिता पाटीदार एवं प्रिया सैनी ने किया।