राऊ विधानसभा.. जीतू पटवारी की राहआसान नहीं
इंदौर l मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है जिले की राऊ विधानसभा मैं भाजपा द्वारा गत विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे श्री मधु वर्मा को पुनः उम्मीदवार बनाया गया है सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान रखने वाले श्री वर्मा ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है यह सीट वर्तमान में कांग्रेस के पास से जहां से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधायक 10 वर्षों से काबीज है पर इस बार श्री पटवारी की राह आसान नहीं है पिछले चुनाव में मधु वर्मा 5700 वोटो से पराजित हुए थे उसे दौरान उन्हें मात्र 20 दिन का समय मिला था पर इस बार पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित कर लंबा समय दिया है श्री वर्मा 5 वर्षों से पराजित होने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और इन वर्षों में वर्मा मैं अपने कार्यकर्ताओं का कारवां बढ़ाया है नगर पंचायत राऊ पर भी भाजपा का कब्जा है माय ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत के सदस्य भाजपा समर्थित है ग्राम पंचायत में भी यही स्थिति है वहीं दूसरी और विधायक जीतू पटवारी समय-समय पर आंदोलन कर सुर्खियों में रहे हैं पर डेढ़ वर्ष की सरकार में रहते हुए अपने क्षेत्र के लिए कुछ खास कर नहीं पाए 3.5 लाख मतदाताओं की इस विधानसभा में चुनावी माहौल दिखने लगा है श्री वर्मा भी प्रतिदिन जनसंपर्क में लग गए हैं वहीं श्री पटवारी ने भी लोगों से मेल मिलाप शुरू कर दिया है पर इस बार पटवारी की राह आसान नहीं है यह आने वाले समय में पता लगेगा यह बात दबी जुबान में क्षेत्र के कार्यकर्ता कर रहे हैं l