♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

“शिक्षा, संस्कार और सफलता विषय पर काउंसलिंग सेमिनार

महू l ग्राम कोदरिया स्थित श्री एकेडमी विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रौढ शिक्षा संघ द्वारा संचालित हुआ आने वाले सप्ताह में महू क्षेत्र की कई स्कूलों में यह आयोजन किया जाना है। जिससे विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति जागरूक होकर निशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश खंडेलवाल एवं विशेष अतिथि बाल महोत्सव समिति के कमलेश मिश्रा थे। मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय वक्ता, प्रेरक और प्रौढ शिक्षा संघ के मृणाल पंत द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई । सभी विद्यार्थियों को उनके विषय अनुसार भविष्य में वे कौन-कौन से कोर्स का चयन कर सकते हैं, कैसे सफलता पा सकते हैं और कौन सी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं साथ ही जीवन में किन आवश्यक विषयों को पढ़कर विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग से पहचान बना सकते हैं इन सभी बातों की जानकारी मृणाल पंत के द्वारा सभी विद्यार्थियों को दी गई। अतिथियों का स्वागत संस्था की प्राचार्या श्रीमती हेमलता पाटीदार, वरिष्ठ शिक्षक संतोष अग्रवाल एवं विद्यालय के हेड बॉय सुधांशु केलोत्र एवं हेड गर्ल हर्षिता कादंबरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने किया । अंत में सभी अतिथियों को स्मृति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close