♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जनजाति अंचल चोरल डेम पर संपन्न हुआ दंगल

विधानसभा महू के जनजाति अंचल चोरल डैम पर जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया । जनजातीय क्षेत्र की परंपराओं व रीतियों को ध्यान में रखते हुए सभी जनजाति बंधुओं को साथ में लेकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोजसिंह जी ठाकुर के नेतृत्व में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन कराया गया । जिसमें लगभग 300 से ज्यादा कुश्ती लड़ी गई । पूरे ग्रामीण अंचल से सेकड़ों की संख्या में पहलवान जोर आजमाइश करने पहुंचे और इस ऐतिहासिक दंगल को देखनें हजारों की संख्या में ग्रामीण जन व युवा साथी पहुंचे । वहां के ग्रामीणजन व युवा साथियों ने अपने युवा नेतृत्व मनोज सिंह ठाकुर का तिरकमान भेंट कर जोरदार स्वागत किया । मनोजसिंह जी ठाकुर ने भी सदैव, हर स्थिति परिस्थिति में साथ खड़े रहने का वादा किया। कार्यक्रम में कन्या पूजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश जी विजयवर्गीय जी पधारे, उन्होंने पहलवानों व आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया। साथ ही वरिष्ठ नेता राधेश्याम जी यादव, ओम जी परसावदिया, जिला महामंत्री सुनील जी तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुनील जी गेहलोत, संतोष जी पाटीदार, बलराम जी पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य बर्मा जी, रवि जी यादव, विनोद जी जाट, वीरेंद्र जी आंजना, गुलाब जी राजोरा, राकेश जी यादव, मांगीलाल जी चौधरी, कैलाश जी जाट, कैलाश जी चौधरी, संतोष जी जाट, बीरबल डावर, चंदरसिंह जी गुर्जर, बसी सरपंच लक्ष्मण सिंघारे, बड़ी जाम सरपंच मानसिंह जी पहलवान, लाखन नागरे, जीवनसिंह गुर्जर, जसवंत छारेल, रामपाल छारेल, सेवाराम डावर, जगदीश जी बामनिया, राधेश्याम जी पलासिया, केशरसिंह जी, महेश गीनावा, कैलाश जी पलासिया, भुवानसिंह गुर्जर, विजय गुर्जर, संजय वकील साहब, इंदरसिंह डावर, इंदरसिंह सरपंच छोटिज़ाम, बाबू नायक, रामा नायक, मुकेश डावर, सिद्धनाथ जी गुर्जर, देवीसिंग डावर और कई गणमान्य बंधुजन उपस्थित रहे।
पूरे समय कुश्ती निर्णायक के रूप में सर राजेश जी पाटीदार, मानसिंह जी पहलवान, रामपाल जी छारेल मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close