पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस में शामिल
भोपाल l प्रदेश में दल बदल तेजी से जारी है इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक एवं भाजपा के सहकारिता नेता श्री भंवर सिंह शेखावत आज कांग्रेस में शामिल हो गए भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में होने कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में स्वागत सम्मान के साथ शामिल किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ उपस्थित नहीं थे श्री शेखावत इंदौर 5 एवं बदनावर से भाजपा के विधायक रह चुके हैं उनके कांग्रेस मैं जाने की अटकलें लिए कई दिनों से चल रही थी अभी विधानसभा चुनाव होने में समय बाकी है इसी के चलते नेताओं का पार्टी बदल अभियान जारी है l क्या पार्टी बदलने के बाद कांग्रेस की ओर से श्री शेखावत को टिकट मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l