♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

3 करोड़ की लागत से बने ग्रिड का लोकार्पण …..!!

महू lगवली पलासिया में बने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा निर्मित ग्रिड का लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री सुश्री ऊषा  ठाकुर एवं राज्य सभा सांसद प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता  पाटीदार के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सुश्री उषा जी ठाकुर ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश कि भाजपा सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में किए जा रहे नए स्टेशनों की विस्तृत में जानकारी भी दी गई ज्ञात रहे की ग्रामीण अंचल एवं शहरी अंचल में विद्युत समस्या के निराकरण के लिए विद्युत पंचायत का आयोजन कर 40 करोड रुपए की राशि भी इस  ठाकुर द्वारा स्वीकृत की गई थी राज्यसभा सांसद सुश्री  पाटीदार ने अपने उद्बोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विद्युत संयोजनों की जानकारी देते हुए आमजन को भाजपा के शासन में विद्युत 24 घंटे प्राप्त हो रही है जबकि कांग्रेस के समय में लाइट कब जाती थी कब आती थी इसका कोई समय निर्धारित नहीं रहता था जबकि भाजपा के शासन में 24 घंटे विद्युत ग्रामीण एवं शहरी अंचल दोनों को मिल रही है कार्यक्रम में उपस्थिति महू अनुविभागीय अधिकारी विनोद राठौड़,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कंचन सिंह चौहान, श्री राम किशोर शुक्ला,  जनपद  अध्यक्ष श्री सरदार मालवीय,  उपाध्यक्ष श्री बीरबल डावर,गवली पलासिया के सरपंच रवि पाटीदार, बिजली विभाग के कर्मचारी गण भी उपस्थिति थे  आभार विद्युत विभाग के ड़ी ई मनेन्द्र कुमार गर्ग ने माना l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles