♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वरिष्ठ किन्नर रेखा बाई का निधन

*स्मृति शेष.. विवेक शर्मा मोनू
———————————

महू। शहरवासियों को सदा स्नेह, आशीर्वाद देकर सबकी मंगलकामनाओं की दुआ मांगने वाली किन्नर सुश्री रेखा बाई का आज दुःखद निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थीं। महू शहर में दान धर्म मे सदैव अग्रणी रहते हुए उन्होंने कई बेटियों के विवाह स्वयं अपने खर्च से करवाये, कई बीमारों का इलाज करवाया तथा पूजा स्थलों में दान के अलावा कई बच्चों की शिक्षा व्यवस्था भी की। बहुत कम लोग जानते होंगे कई बार वे ठंड के दौरान रात को स्टेशन, चक्की वाले महादेव, सुभष मैदान आदि क्षेत्रों में ठिठुरते लोगों को कम्बल वस्त्र पहुंचाती तो कई घरों में राशन तक पहुंचाती जो दे उसका भी भला न दे उसे कभी भी दुआ ही दी उन्होंने दान भी ऐसे किये की किसी को कोई खबर नहीं। जो भी शहर से मिला उसे शहर के ही जरूरतमंदों तक भेज देती थीं मानो प्रभु ने उन्हें माध्यम बनाकर महू में भेज था जरूरतमंदों की मदद का। गुरु चमेली अम्मा के दिये संस्कारों और सीख को सदैव जीवन मे अख्तियार रखा। दुआ ही शहर के लिए हमेशा रही उनके जुबां पर महू के हर व्यक्ति को अपना समझा किसी के दुःख तकलीफ की उन्हें खबर होते ही पहुंच जाती थीं और मदद किये बिना नही हटतीं। गरीब परिवारों की कई बेटियों को गोद लेकर उनके विवाह पूरे रीति रिवाज एवं भव्यता से करवाये और शहर में उनकी गोद ली बेटियों के बाने आज भी चर्चा का विषय हैं। ऐसी दिव्य आत्मा के लिए शब्द भी कम पड़ जाएं ऐसी शख्सियत को सादर श्रद्धांजलि। प्रभु अपने श्रीचरणों में दिव्य आत्मा को स्थान देवें। ॐ शांति..!!🙏🏻*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles