
कमलनाथ सरकार ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में केंद्र की योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं उठाने दिया- प्रहलाद पटेल
महू l चंद्रयान-3 की सफलता ने भारत का मान विश्व में बढ़ाया है कांग्रेस इस बात को भी नहीं पचा पा रही है प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास से लेकर अन्य योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं उठाने दिया उक्त बातें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने महू में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की योजनाओं को बयां करते हुए कार्यकर्ताओं से जोश में काम करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि इस बार भी मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार हर बुथ लेवल पर 51% मत प्राप्त कर बनेगी कार्यकर्ता सम्मेलन को पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ओमप्रकाश परसउदिया कंचन सिंह चौहान रामकिशोर शुक्ला पूर्व जस्टिस उमेश चंद्र महेश्वरी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सुनील गहलोत ने किया एवं आभार जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय ने माना