♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा में स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा l

दिनेश राठौर       महू l इंदौर जिले की डॉअंबेडकर नगर महू विधानसभा मैं स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा जोर पकड़ रहा है इसके चलते पोस्टर वार शुरू हो गया है l. वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है विगत तीन चुनाव से महू पर भाजपा का कब्जा है पर उम्मीदवार बाहरी होकर विधायक के पद पर काबीज रहे हैं पर इस बार समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता भी इस मामले में पर्यवेक्षक के रूप में आए विधायक को अवगत करा चुके हैं रविवार को स्थानीय उमरिया रोड स्थित है गार्डन मैं भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है जिसमें भाजपा की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल व अन्य नेता उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के एक दिन पूर्व रात्रि में कई जगह पोस्टर लगा है कि स्थानीय उम्मीदवार होना चाहिए और बात भी सही है पर देखना है भाजपा नेताओं कार्यकर्ता में कितना दम है वैसे विधानसभा उम्मीदवार की दौड़ में महू क्षेत्र से युवा उम्मीदवारों की फौज है जिसमें जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर श्री संतोष पाटीदार श्री शिव शर्मा हिंदूवादी नेता श्री लोकेश शर्मा शामिल है वहीं वरिष्ठ नेताओं में सांसद कविता पाटीदार राम किशोर शुक्ला कंचन सिंह चौहान भी दावेदारी में शामिल है आने वाले दो दिनों में दूसरी सूची जाने जारी होने वाली है देखना है कौन उम्मीदवार होगा स्थानीय या बाहरी l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles