♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भिचौली मंडलम की मीटिंग कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी

महू lमंडल अध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया भिचौली मंडलम के अंतर्गत 12 बूथ में 4 सेक्टर अध्यक्ष और 12 बूथ अध्यक्ष की मीटिंग रख बूथ कमेटी का विस्तार कर बी एल ए को नामावली में नाम जोड़ने और काटने की जिम्मेदारी दी साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कि कांग्रेस सरकार आने पर₹500 में गैस सिलेंडर,₹1500 नारी सम्मान में 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक महिला को दिए जाएंगे, 100 यूनिट बिजली फ्री, पुरानी पेंशन लागू, किसानों का कर्ज माफ, 5 हॉर्स पावर के बिजली के बिल माफ इत्यादि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मृणाल पंत, जुगनू जादवसिंह धनावत, सत्यनारायण चौधरी, घनश्याम यादव, मोहन चौधरी, माधुसिंह धनावत, गोपाल मुकाती, मुकेश यादव, पवन चौधरी, पप्पू परमार, बबलू परमार, केदार मीणा, सुभाष चौधरी, हरि डाबी, राकेश चौधरी, शिवप्रकाश भूरिया, राजेश भूरिया, रजत मीणा, लोकेश धनावत, विपिन चौधरी इत्यादि सैकड़ो जन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles