
महेश्वर से विधानसभा के घोषित भाजपा प्रत्याशी मेव पहुंचे कपिल महाराज के निवास
महूl महेश्वर विधानसभा के अधिकृत भाजपा प्रत्याशी राज कुमार मेव शनिवार दोपहर पंडित कपिल शर्मा (काशी महाराज )के निवास स्थान महू पहुंचे ।वहा उन्होंने महाराज जी से आशीर्वाद लिया।ख्यात ज्योतिषी व धर्म गुरु काशी महाराज के बेहद करीबी लोगों में से एक है राजकुमार मेव। समय समय पर महाराज जी से धर्म एवम आध्यात्म पर परामर्श लेते रहते है राजकुमाार मेव महेश्वर विधानसभाा से पूर्व में विधायक रहेे चुुके हैं l