मध्यप्रदेश में चुनाव के पूर्व प्रत्याशियों की घोषणा राऊ से मधु वर्मा तो सोनकच्छ से राजेश सोनकर
(दिनेश राठौर) इंदौर lमध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति कमेटी ने बैठक के बाद 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में इंदौर की राऊ सीट भी शामिल है। राऊ से बीजेपी ने दोबारा मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष और सांवेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर को पार्टी ने सोनकक्ष से उम्मीदवार बनाया है। अन्य सीटों की सूची भी जारी कि जाएगी। ऐसा पहली बार हुआ कि आचार संहिता लगने के पहले ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है।